मेष राशि (Mesh Rashi) की सम्पूर्ण जानकारी | Aries Ascendant

प्रिय दोस्तो, आज के इस लेख मे हम बात करेंगे मेष राशि (Mesh Rashi) के बारे मे। मेष राशि (Mesh Rashi) का राशि चक्र मे पहला स्थान आता है। इस राशि के चिन्ह की यदि बात करे तो “मेढ़ा” होता है। मेष राशि का विस्तार राशि चक्र मे 1 अंश से लेकर 30 अंश तक है। मेष राशि पूर्व दिशा को दर्शाती है और इस राशि का स्वामी ग्रह मंगल होता है जो अग्नि तत्व के अंतर्गत आता है।

Mesh Rashi
मेष राशि (Mesh Rashi) की सम्पूर्ण जानकारी

मेष राशि (Mesh Rashi)

मेष राशि – चिन्हमेढ़ा
मेष राशि – स्वामी ग्रह मंगल
मेष राशि – तत्वअग्नि तत्व
मेष राशि – जातिक्षत्रिय
मेष राशि – अराध्य देव / इष्ट देव सूर्य देव, हनुमानजी
मेष राशि – मित्र राशि सिंह, कन्या, धनु, कुम्भ, वृषभ
मेष राशि – शत्रु राशि मिथुन, कर्क, वृश्चिक, मकर, मीन
मेष राशि – कारक ग्रह मंगल, चंद्रमा, सूर्य, गुरु
मेष राशि – मारक ग्रहबुध
मेष राशि – सम ग्रहशनि
मेष राशि – अति मारक ग्रह शुक्र
मेष राशि – भाग्यशाली अंक9, 18, 27, 36, 45, 54, 63, 72
मेष राशि – भाग्यशाली रंगलाल और सफ़ेद
मेष राशि – भाग्यशाली दिनमंगलवार, गुरुवार, रविवार
मेष राशि – भाग्यशाली रत्नमूंगा (Munga)
मेष राशि – मनोकांक्षा पूर्ति मंत्र ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः
मेष राशि – उपवास मंगलवार

मेष राशि (Mesh Rashi) – व्यक्तित्व

  • मेष राशि के जातक का कद मध्यम होता है।
  • मेष राशि के जातक काफी चौकन्ने होते है।
  • मेष राशि को राशि चक्र मे पहला स्थान मिला है इसलिए इस राशि के जातक काफी मासूम होते है जैसे एक बच्चा होता है।
  • मेष राशि के जातको को साफ सफाई काफी पसंद होता है, और ये हमेशा स्वच्छ वातावरण मे रहना पसंद करते है।
  • मेष राशि को काल पुरुष की कुंडली मे मस्तिष्क का द्योतक माना गया है इसलिए मेष राशि के जातको का दिमाग तेज और उग्र होता है लेकिन हमेशा तनाव मे भी देखे जाते है लेकिन इनकी कल्पना शक्ति बहुत अच्छी होती है।
  • मेष राशि के जातक स्पष्टवादी होते है तथा सीधे बात करने वाले होते है।
  • मेष राशि के जातको के अंदर नेतृत्व की भावना काफी अच्छी होती है इसलिए इस राशि के जातक अपने अधीन काम करने वाले लोगो से बहुत ही अच्छे तरह से काम करवा लेते है।
  • मेष राशि के जातक उदार हृदय वाले होते है।
  • मेष राशि के जातक स्वतंत्र विचार वाले होते है साथ ही इनके अंदर शीघ्रता बहुत रहती है ये किसी भी काम को शीघ्रता से करना पसंद करते है।
  • मेष राशि के जातको का स्वभाव काफी नरम होता है और ये स्वार्थी लोगो को पसंद नहीं करते है।
  • मेष राशि के जातको मे काफी आवेग देखने को मिलता है साथ ही इस राशि के जातक जिद्दी किस्म के भी होते है, और इसी जिद्द की वजह से इनको बहुत बार हानी भी होती है।
  • मेष राशि के जातक की विचार धारा बिलकुल अलग होती है और ये अपने ही शर्तो पर जीते है।

मेष राशि (Mesh Rashi) – रुचि

  • मेष राशि के जातक आसानी से धन कमाने मे विश्वास करते है, यहाँ तक की जिसमे बैठे बठाए धन आ जाए उसमे ये ज्यादा विश्वास करते है जैसे शेयर मार्केट, जुआ, क्रिप्टो, इत्यादि।
  • मेष राशि के जातक काफी प्रतिभावान भी होते है और इनकी रुचि अभिनय और नृत्य कला मे भी देखा गया है।

मेष राशि (Mesh Rashi) – शिक्षा

मेष राशि (Mesh Rashi) के जातक ज़्यादातर शिक्षित होते है। मेष राशि का सीधा संबंध मस्तिष्क से होता है और इसलिए इनको शिक्षा ग्रहण करने मे कोई विशेष समस्या नहीं आती है। इस राशि के जातको को गणित, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान और राजनीति शास्त्र का अध्ययन करना विशेष फायदा दे सकता है।

मेष राशि (Mesh Rashi) – व्यवसाय

  • मेष राशि के जातक व्यवसाय मे भी सफल होते है लेकिन उस तरह का व्यवसाय जिसमे बहुत ज्यादा घूमना फिरना न पड़े।
  • मेष राशि के जातक को खनिज पदार्थ जैसे कोयला और तेल का व्यवसाय, खेलकुद के समान का व्यवसाय, तंबाकू का व्यवसाय, जमीन का व्यवसाय, मेडिकल स्टोर का व्यवसाय, बिजली से संबन्धित चीजों का व्यवसाय विशेष रूप से फायदा दे सकती है।

मेष राशि (Mesh Rashi) – प्रेम संबंध

मेष राशि (Mesh Rashi) के प्रेम संबंध को देखने के लिए जन्म कुंडली के पाचवे घर को देखना बेहद जरूरी होता है। मेष राशि का पाचवा घर सिंह राशि का होता है। मेष राशि के जातक बहुत ही प्रेमी स्वभाव का होता है और कोई इस राशि के जातक को धोखा देता है तो ये उनसे दूरी बना लेते है। इस राशि के जातक मे पहचान करने की अद्भुत क्षमता पायी जाती है इसलिए ये उन लोगो को बहुत जल्दी पहचान लेते है जो इनसे प्रेम करते है। इस राशि के जातक को प्रेम बहुत ही कम मिल पाता है, साथ ही मनचाहा जीवन साथी मिलने मे भी समस्या होती है।

मेष राशि (Mesh Rashi) – विवाह, दांपत्य जीवन, घर-परिवार और समाज

  • मेष राशि के जातक मे पुरुष यदि है तो यह अपने पत्नी को हमेश आकर्षक देखना चाहता है और यदि पत्नी आकर्षक नहीं दिखती तो घर मे तनाव पैदा होने लगता है।
  • मेष राशि के जातक के दाम्पत्य जीवन मे पति पत्नी के बीच प्रेम बहुत होता है परंतु वैचारिक मतभेद भी बहुत ज्यादा हो जाता है जिसकी वजह से घर के अंदर क्लेश भी बहुत होता है।
  • इस राशि के जातक कभी अकेला रहना पसंद नहीं करते ये एक पारिवारिक जीवन जीना चाहते है और अपने परिवार के साथ रहना चाहते है।
  • मेष राशि के जातक को घर परिवार और समाज से काफी प्रेम और आदर मिलता है। इनके अंदर नेतृत्व क्षमता की वजह से इनके प्रसंशक भी बहुत होते है।
  • मेष राशि के जातक मुख्यतः घर के मुखिया के रूप मे काफी सफल होते है और इनकी संताने और परिवार इन्हे बहुत सम्मान देते है।

मेष राशि (Mesh Rashi) – स्वास्थ्य

  • मेष राशि के जातक मंगल ग्रह के अधीन होने के कारण दुर्घटना के शिकार होते रहते है, इन्हे गाड़ी, घोडा, इत्यादि वाहन संभाल कर चलाना चाहिए।
  • मेष राशि के जातक के जीवन मे ऑपरेशन की समस्या भी आ सकती है।
  • मेष राशि के जातक को खून से संबन्धित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, साथ ही इनको फोड़े, फुंसी, मुहासे, इत्यादि की समस्या बनी ही रहती है।
  • मेष राशि के जातक का सबसे ज्यादा प्रभाव मस्तिष्क पर होता है और वही मानसिक अशांति देता है इसलिए ऐसे जातक को अच्छी नींद लेनी चाहिए और सुबह के समय घूमना टहलना चाहिए और लंबी सांस लेकर धीरे धीरे छोडना चाहिए।
  • इस राशि के जातक को मिर्च मसालो का सेवन जितना ज्यादा हो सके कम करना चाहिए क्योकि यह गरम होता है और मेष राशि के जातको का स्वभाव भी काफी गरम होता है, साथ ही मांसाहार और शराब के सेवन से भी बचना चाहिए।

मेष राशि (Mesh Rashi) – कमियां

  • मेष राशि के जातक अपनी बातों को हमेशा छिपाकर रखना चाहते है क्योकि ये डरते है की काही इंका भेद कोई जान ना ले।
  • मेष राशि के जातको को धोखा भी बहुत मिलता है क्योकि ये बहुत जल्द ही किसी पर भी विश्वास कर लेते है।
  • इस राशि के जातक बहुत ही जिद्दी स्वभाव के होते है और इसी जिद्द की वजह से इनको कई बार नुकसान भी उठाना पड़ता है।
  • इस राशि के जातको को क्रोध भी बहुत आता है इसलिए इनको बहुत बार समाज और घर परिवार मे अपमानित भी होना पड़ता है।

दोस्तो आशा करते है की आपको यह मेरा लेख काफी पसंद आया होगा। यदि आपको मेरा यह लेख पसंद आया हो तो कमेंट करके जरूर बताइएगा।

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment