What are the benefits of the moonstone – मून स्‍टोन धारण करने से जीवन में आते हैं ये बड़े बदलाव

What are the benefits of the moonstone: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी मे लोग मानसिक तौर पर अस्वस्थ्य हो चुके है, और उनका पूरा जीवन प्रभावित हो रहा है। घर की जिम्मेदारियों को ढोते ढोते इंसान मशीन बन गया है, क्योकि परिवार का भी भरण पोषण करना है। रत्न शास्त्र मे कुछ ऐसे रत्नों के बारे मे बताया गया है जिसे धारण करने के पश्चात आपको मानसिक तौर पर कुछ मजबूती मिल सकती है, और तनाव मे कमी लायी जा सकती है।

What are the benefits of the moonstone?

What are the benefits of the moonstone
What are the benefits of the moonstone

  • यदि जन्म कुंडली मे चंद्रमा दूषित हो जाय तो उसके बीज मंत्र का जाप करके उसको सही किया जा सकता है, लेकिन यदि जन्म कुंडली मे चंद्रमा अच्छा हो और कारक हो तो उसको बल देने के लिए मून स्टोन रत्न को धारण किया जा सकता है, ताकि आत्मविश्वास भी बढ़े और मानसिक शांति भी मिले।
  • यदि जन्म कुंडली मे चंद्रमा दूषित हो या चंद्रमा के अंदर बल न हो तो आपके वैवाहिक जीवन से लेकर आपके हर कार्य मे आपको चुनौतियो का सामना करना पड़ सकता है।
  • जन्म कुंडली मे चंद्रमा को मजबूत करने के लिए अलग अलग तरह के उपाय किए जाते है। उसमे से यदि चंद्रमा मारक हो तो उसके बीज मंत्र का जाप फलदायी हो जाता है, और यदि वही पर चंद्रमा कारक है तो आपके लिए मून स्टोन धारण करना बेहतर साबित हो सकता है।
  • मून स्टोन रत्न को धारण करने के बाद जीवन मे अनेकों तरह के अच्छे परिवर्तन लाया जा सकता है। इसके बहुत ही अलग अलग लाभ मिल सकते है।

What are the benefits of the moonstone?

मून स्टोन धारण करने के लाभ

  • जन्म कुंडली मे चंद्रमा ग्रह यदि कारक है और कमजोर है तो उसको मजबूत करने के लिए इसे धारण किया जा सकता है।
  • मून स्टोन धारण करने से मानसिक शांति मिलती है।
  • मून स्टोन धारण करने के बाद तनाव दूर होता है और वैवाहिक जीवन भी शांति के साथ चलता है।
  • मून स्टोन धारण करने से किसी भी बात मे निर्णय लेने की क्षमता मे अद्भुत विकास हो सकता है।
  • मून स्टोन धारण करने से यदि आपके अंदर किसी भी तरह की क्रीएटिविटि है तो वह बाहर निकाल कर आती है।
  • मून स्टोन धारण करने से नौकरी और व्यवसाय मे वृद्धि देखने को मिल सकती है।
  • मून स्टोन धारण करने से भाग्य प्रबल होता है।
  • मून स्टोन धारण करने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है।
  • मून स्टोन धारण करने से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है।
  • मून स्टोन धारण करने से फोबिया को दूर किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें
मूनस्टोन की पहचान कैसे करें

मून स्टोन कब धारण करना चाहिए?

  • मून स्टोन को सोमवार के दिन धारण करना शुभ होता है।
  • पुर्णिमा का समय हो तो और भी अच्छा है।
  • मून स्टोन को गले मे चाँदी की माला मे लॉकेट के रूप मे बनवाकर धारण करना ज्यादा अच्छा परिणाम देता है।

मून स्टोन किस राशि वालों को धारण करना चाहिए?

  • मून स्टोन चंद्रमा ग्रह का स्टोन होता है।
  • कर्क लग्न के जातकों के लिए यह लाभप्रद रहता है, लेकिन यदि इसको धारण करना है तो किसी अच्छे ज्योतिषी से सलाह लेकर ही पहने।

मून स्टोन धारण करने की विधि

सोमवार के दिन मून स्टोन को गंगाजल और गाय के दूध का मिश्रण बनाकर उसमे दाल दें और चंद्रमा के बीज मंत्र का 11 माला जाप करके गले मे धारण करें। साथ ही जिस दिन रत्न को धारण करें उस दिन ब्र्म्हचर्य का पालन अवश्य करें।

What are the benefits of the moonstone Disclaimer:- इस लेख मे दी गयी जानकारी सूचना के विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ धर्मग्रंथों/ प्रवचनों/ इत्यादि के द्वारा दी गयी है। हमारा उद्देश्य आप तक केवल सूचना पहुचाना है, इस लेख को आप सूचना के उद्देश्य से ही लें।

Rate this post

Leave a Comment