मिथुन राशि (Mithun Rashi) की सम्पूर्ण जानकारी | Gemini Ascendant

प्रिय दोस्तो, आज के इस लेख मे हम बात करेंगे मिथुन राशि (Mithun Rashi) के बारे मे। मिथुन राशि (Mithun Rashi) को राशि चक्र मे तीसरा स्थान प्राप्त है। काल पुरुष की जन्म कुंडली मे मिथुन राशि तीसरे घर का मालिक होता है । इस राशि का चिन्ह “जुड़वा” होता है। मिथुन राशि का विस्तार राशि चक्र मे 60 अंश से लेकर 90 अंश तक है। मिथुन राशि का स्वामी ग्रह बुध होता है।

मिथुन राशि (Mithun Rashi)

Mithun Rashi

मिथुन राशि – चिन्हजुड़वा
मिथुन राशि – स्वामी ग्रहबुध
मिथुन राशि – तत्ववायु
मिथुन राशि – अराध्य देव / इष्ट देवगणेश जी और विष्णु जी
मिथुन राशि – मित्र राशिवृष, कन्या, सिंह और तुला
मिथुन राशि – शत्रु राशिकर्क, कन्या और मीन
मिथुन राशि – कारक ग्रहबुध, शुक्र, शनि
मिथुन राशि – मारक ग्रहचंद्रमा, सूर्य, मंगल
मिथुन राशि – सम ग्रहगुरु
मिथुन राशि – भाग्यशाली अंक5, 14, 23, 38, 41, 68
मिथुन राशि – भाग्यशाली रंगपीला और केसरिया
मिथुन राशि – भाग्यशाली दिनबुधवार और गुरुवार
मिथुन राशि – भाग्यशाली रत्नपन्ना
मिथुन राशि – मनोकांक्षा पूर्ति मंत्रगायत्री मंत्र
मिथुन राशि – उपवासमंगलवार

मिथुन राशि (Mithun Rashi) – व्यक्तित्व

  • बुध ग्रह को बुद्धि और वाणी का कारक ग्रह माना गया है इसलिए मिथुन राशि के जातक बहुत ही बुद्धिमान और अच्छे वक्ता होते है साथ ही ये बहुत अच्छे श्रोता भी होते है।
  • मिथुन राशि के जातक का शरीर थोड़ा लंबा होता है और रंग थोड़ा दबा हुआ होता है साथ ही इनका व्यक्तित्व काफी आकर्षक होता है।
  • मिथुन राशि के जातक काफी चंचल स्वभाव के होते है परंतु संकल्पित भी होते है। इस राशि के जातक यदि किसी को वचन दे दिये तो उसे जरूर निभाते है।
  • धार्मिक कार्यों मे इनकी बहुत रुचि होती है। इनको झूठे लोगो से नफरत होती है और झूठ बोलना पसंद भी नहीं करते है।
  • मिथुन राशि के जातक राजनीति मे भी काफी चतुरता दिखाते है और हर समय हस्ते रहते है।
  • मिथुन राशि के जातक हर काम को सोच विचार कर करते है साथ ही इनके अंदर सहनशीलता काफी होती है।
  • मिथुन राशि के जातक दोहरे व्यक्तित्व वाले होते है इनको समझ पाना आसान नहीं होता है शायद इसीलिए इनमे कलात्मक प्रविर्तियाँ भी देखने को मिलती है।
  • मिथुन राशि के जातक महत्वाकांक्षी होते है और प्रसिद्धि पाना चाहते है साथ ही लोगो का ध्यान अपनी तरफ बहुत जल्दी से खिच लेते है।

मिथुन राशि (Mithun Rashi) – रुचि

  • मिथुन राशि के जातक किताबे पढ़ना, घूमना फिरना, कला, संगीत, इत्यादि मे काफी रुचि रखते है, लेखन कला भी इनको बहुत अच्छे से आते देखा गया है। ये लोगो का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने मे मास्टर होते है।
  • मिथुन राशि के जातक को कलाकार, लेखक, गायक, इत्यादि अपनी तरफ बहुत जल्द ही आकर्षित कर लेते है।

मिथुन राशि (Mithun Rashi) – शिक्षा

मिथुन राशि के जातक को हर तरीके का ज्ञान प्राप्त करना अच्छा लगता है इसलिए इनको बहुत सारे विषयों का ज्ञान होता है परंतु किसी भी विषय मे एक्सपेर्ट नहीं होते है क्योकि ये एक जगह या एक विषय पर स्थिर नहीं रहते है।

मिथुन राशि (Mithun Rashi) – व्यवसाय

  • मिथुन राशि के जातक धन संबन्धित मामलो मे काफी कमजोर दिखाई दिये है, बुद्धि तो बहुत अच्छी होती है परंतु चंचल होने के कारण ऐसी परिस्थिति इनके सामने आ जाती है, इसलिए ऐसे जातको को मन को शांत और स्थिर रखना चाहिए।
  • मिथुन राशि के जातक एक समय पर बहुत सारा कार्य करने की क्षमता रखते है।
  • मिथुन राशि के जातक के लिए नौकरी बहुत अच्छा रहता है क्योकि यदि ये नौकरी करेंगे तो किसी के अधीन रहकर करेंगे जिससे इनका मन बहुत ज्यादा नहीं भटकेगा और सफल होना आसान रहेगा।
  • मिथुन राशि के जातक यदि व्यवसाय करते है तो बहुत जल्दी उसे ये छोड़ भी देते है क्योकि इनका मन भटकता रहता है इसलिए इनको व्यवसाय बिलकुल ही नहीं करना चाहिए, फिर भी यदि व्यवसाय करने का मन करे तो किसी अफ्नो के साथ पार्टनर्शिप मे कर सकते है।

मिथुन राशि (Mithun Rashi) – प्रेम संबंध

  • मिथुन राशि के जातक एक से अधिक लोगो के साथ प्रेम संबंध बनाने की कामना रखते है इसलिए इनको प्रेम के मामले मे धोखा बहुत मिलता है।
  • मिथुन राशि के जातक विपरीत लिंग के प्रति हमेशा आकर्षित रहते है।
  • मिथुन राशि के जातक बहुत प्रेमी होते है परंतु अपने संबंधो को लेकर हमेशा चिंतित रहते है।

मिथुन राशि (Mithun Rashi) – विवाह, दांपत्य जीवन, घर-परिवार और समाज

  • मिथुन राशि के जातक एक से ज्यादा संबंध बनाकर रखना चाहते है इसलिए इनके पारिवारिक जीवन मे बधाये आती रहती है।
  • विपरीत लिंग की तरफ इनका आकर्षण हमेशा बना रहता है इसलिए इनका दाम्पत्य जीवन खुश नहीं होता है। लेकिन कुछ ऐसे जातक भी देखे गए है जो काफी दृढ़ संकल्पित होते है वो विपरीत लिंग के प्रति आकर्षित नहीं होते है जिसकी वजह से इनका वैवाहिक जीवन बहुत अच्छा चलता है और पारिवारिक जीवन भी काफी खुशनुमा होता है।
  • इस राशि के जातक अपने रिश्तेदारों की चाहे जितनी भी मदद कर दे वो इनके लिए हमेशा बुरा ही होता है।
  • मिथुन राशि के जातक समाज मे अपना नाम तो कमाते है परंतु मन के भटकाव के चलते एक जगह टिक नहीं पाते और फिर बहुत ज्यादा नाम कमाने मे इनको दिक्कत आने लगती है। कुल मिलाकर इनका सामाजिक जीवन संतोष प्रद होता है।

मिथुन राशि (Mithun Rashi) – स्वास्थ्य

  • मिथुन राशि के जातक का शरीर मजबूत होता है। लेकिन इस राशि के जातक को हमेशा अच्छा और पौष्टिक भोजन खाना चाहिए तथा साथ ही मे नींद भी अच्छी लेनी चाहिए ताकि शरीर हमेशा मजबूत बना रहे।
  • मिथुन राशि के जातक को मानसिक बीमारी और स्वास संबन्धित बीमारी से सावधान रहना चाहिए परंतु यदि ये चाह ले तो अपने संकल्प से इस बीमारी को अपने पास भटकने भी ना दें।
  • इस राशि के जातक को हृदय का खतरा भी बना रहता है लेकिन जितना भी ज्यादा हो सके प्राकीर्तिक पदार्थो का सेवन इनको करना चाहिए तथा अपने खान पान को थोड़ा खाना चाहिए ताकि इनका स्वास्थ्य अच्छा रह सके।

मिथुन राशि (Mithun Rashi) – कमियां

  • मिथुन राशि के जातक बहुत ज्यादा दिखावा करते है। थोड़ा ढोंगी भी होते है।
  • किसी भी काम मे आवेग पूर्वक हाथ डाल देते है भले ही वो काम इनसे पूरा हो या न हो।
  • मिथुन राशि के जातक का मन चंचल होता है और बहुत ज्यादा इधर उधर भटकते है इसलिए सामाजिक तौर पर इनके ऊपर लोगो का विश्वास जल्दी से नहीं हो पाता है।
  • मिथुन राशि के जातक अपना वैल्यू गिरा देते है किसी के सामने भी स्वयं को समर्पित कर देना इनके स्वभाव मे शामिल होता है।
  • इनकी लापरवाही के कारण इनके प्रेम संबंध मे कभी कभी खटास भी आ जाती है।

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment